इन दिनों हीरो कंपनी द्वारा गाड़ी खरीदने पर 10 ग्राम सोने जीतने का ऑफर चल रहा है। ऐसी ऑफर के चलते सोमवार को गुना के अर्जुन सिंह शख्स ने 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का सिक्का जीता। यह शख्स हीरो शुभ शगुन ऑफर लक्की कस्टमर रहा। गगन मोटर्स के मैनेजर कमल झा व समस्त सेल्स स्टाफ ने सोने का सिक्का जीतने पर अर्जुन सिंह शख्स को केक काटकर बधाई दी। मैनेजर कमल झा ने बताया कि यह स्कीम सिर्फ 30 जून तक रहेगी।
Tags
Guna