गौशाला खोलने के इच्छुक लोगों को शासकीय भूमि उपयोग का अधिकार मिलेगा


           मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रोजेक्ट गौशाला की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति या संस्था गौशाला खोलना चाहता है उसे शासकीय भूमि उपयोग का अधिकार दिया जाए। उन्होंने जिला पशु कल्याण समितियों का पुर्नगठन कर सभी ब्लाक में भी पशु कल्याण समिति गठित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया की गौशाला प्रोजेक्ट में 955 गौशाला का काम प्रारंभ हो गया और 614 गौशालाएँ वर्तमान में चल रही है।
संचालित गौशालाओं में वर्तमान 1 लाख 60 हजार गायों का पालन पोषण किया जा रहा है। बैठक में पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव उपस्थित थे। 

      मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ-पालन और संरक्षण के लिए जो भी इच्छुक है वह मुझसे मिल सकता है। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे इच्छुक लोगों को चिन्हांकित कर वे उन मुलाकात निर्धारित करें।

 उन्होंने गौशालाओं के प्रबंधन में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिये कदम उठाने के निर्देश दिये।

 पशु चारे के लिये अनुदान राशि 20 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है। इसके लिये बजट प्रावधान किया जायेगा।                 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form