अशोकनगर:- जिले चंदेरी में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह सम्मेलन ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। बीते दिन हुए इस विवाह सम्मेलन में जब मीडिया पहुंची तो देखा कि कुछ जोड़ी पहले से ही शादीशुदा लग रहे थे। मीडिया की पड़ताल के द्वारा पता लगा कि हकीकत में कुछ जोड़ों की अप्रैल में ही शादी हो चुकी थी। जो विवाह राशि के लालच में उन जोड़ों ने फिर से शादी कर ली। इसी दौरान प्रशासन पर सवाल उठ रहे है।