गुना के डिप्टी कलेक्टर नेहा सोनी पर वाहन चालक को धमकाने का आरोप लगा। वो अपने ड्राइवर को यह कह कर धमकाती है, कि ऐसा फसआऊंगी कि नौकरी करना भूल जाएगा। पीड़ित ड्राइवर ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार से भी की है। खास बात यह है कि देर रात तक नौकरी कराने और तमाम मानसिक प्रताड़ना के बावजूद जब डिप्टी कलेक्टर मैडम का मन नहीं भरा तो उन्होंने ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया।