स्मैक कारोबार को संरक्षण देने के आरोप में नरूआ थाना प्रभारी कपाल सिंह के बाद अब एसपी की कार्रवाई की गॉड्स बमोरी थाना प्रभारी पूर्णिमा लंबे पर गिरी है। सट्टा कारोबार को संरक्षण देने के मामले में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बमोरी थानेदार पूर्णिमा लंबे को सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं सब इंस्पेक्टर लंबे की कार्यप्रणाली को लेकर जांच भी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि एसपी की स्पेशल टीम ने बमोरी पहुंचकर सट्टा कारोबारी लक्ष्मी नारायण को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान लक्ष्मी नारायण ने बताया कि कारोबार को चलाने के लिए 30 हजार रुपए हर महीने सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा लंबे को देता था। इसके बाद बमोरी में बिना किसी ख्वाब के सट्टा चल रहा था। सट्टेबाज के द्वारा किए गये, इस खुलासे के बाद एसपी ने थाना प्रभारी पूर्णिमा लंबे को सस्पेंड कर दिया है।