 |
Criminal Arrested |
Bhopal मैं हुए 1 महीने पहले रेप कांड की आज एक विशेष अदालत ने 8 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में 32 दिन में सुनवाई पूरी करते हुए दोषी को फांसी की सजा सुनाई है आज घटना का 32 वां दिन था। सजा सुनाने से पहले आज कुमुदिनी पटेल ने दोषी विष्णु बामोरे 35 वर्ष से पूछा कि उसे अपने पक्ष में कुछ कहना है तो उसने जवाब दिया कुछ नहीं। भोपाल के कमला नगर में 8 जून को बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी बच्ची का शव नाले में पड़ा मिला था।