41 साल चला 20 रुपए की चोरी का मामला

41 साल चला 20 रुपए की चोरी का मामला
यूं तो हिंदुस्तान में कई करोड़ ऐसे केस हैं जो आज भी पेंडिंग है। इसकी वजह कई है। इन्हीं के बीच एक मामला मध्यप्रदेश का है। जहां 20 रुपए के लिए एक केस 40 साल चला। दरअसल यह पूरा मामला साल 1978 का है। जब एक स्माइल नाम के एक शख्स ने बाबूलाल नाम के व्यक्ति की जेब से 20 रुपए निकाल लिए। इस मामले की बाबूलाल ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी। जांच के बाद चालान न्यायालय में पेश किया गया। यह मामला न्यायालय में चलता रहा, न्याय मजिस्ट्रेट के यहां सुनवाई चलती रही और स्माइल ने न्यायालय आना बंद कर दिया। जब वो न्यायालय नहीं आया 2004 में स्माइल खान की गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया। पुलिस ने 15 साल बाद इस्माइल खान को ढूंढ निकाला और उसे जेल भेज दिया। उसकी जमानत देने वाला कोई नहीं था। इस वजह से उसे 4 महीने जेल में रहना पड़ा। लेकिन जब लोक अदालत ने फरियादी को बुलाया तो कोर्ट ने कहा कि मामला 40 साल पुराना है, आरोपी ने 4 महीने जेल में भी रह लिया। इसलिए इस केस का चलने का मतलब है ही नहीं। सुनवाई के समय 64 साल के फरियादी बाबूलाल ने कहा साहब इतने साल बीत गए है इसलिए मैं आरोपी को नहीं जानता। इस दौरान फरियादी की सहमति के बाद केस खत्म कर दिया गया। 41 साल कोर्ट में चले 20 रुपए की चोरी के मामले ने कहीं ना कहीं इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form