मध्य प्रदेश के सीहोर में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह परिवार कार से जा रहा था तभी उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब ये सभी इंदौर से भोपाल जा रहे थे। सीहोर जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर पगरिया घाटी में इनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद मौके पर ही माता पिता के साथ तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।