मुंगावली में अनियंत्रित होकर बस पलटी, 1 व्यक्ति की मौत और अन्य घायल
byAnkesh-
बस पलटने से हुए यात्री घायल, अस्पताल में कराया भर्ती
अशोकनगर के मुंगावली के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुटिया बावरी के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। बस पलट से ही ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और ट्रैक्टर, ऑटो में रखकर अस्पताल भेजा। खास बात तो यह है कि इस घटना के बाद प्रशासन काफी समय तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। समय बीत जाने पर पुलिस पहुंची, तो वही रंजीत यादव और उनके साथी ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाने के लिए मदद की। दरअसल बस पलटने का कारण रोड निर्माण को बताया है।