गुना से लापता हुए एक युवक की लाश मिली है। दरअसल पयरा मोहल्ला में रहने वाला राहुल जोशी मंगलवार देर शाम को बाइक से घर से निकला था। युवक रात भर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की, पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर पाती इससे पहले ही आज सुबह उसके शव मिलने की खबर उसके परिजनों तक पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिसके बाद पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ाएगी। आपको बता दें राहुल जोशी घर से निकलने से पहले मोबाइल साथ में नहीं रखा था। जिसके चलते देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। सुबह सूचना मिली कि राहुल का शव गादेर स्थित दिलीप ब्लू कॉम कंपनी के गिट्टी गोदाम के पास पड़ा है। पुलिस ने जब मुआयना किया तो युवक नग्न अवस्था में था और उसके पास उल्टी के निशान थे। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है के राहुल ने संभवत जहरीले पदार्थ का सेवन किया है जिसके चलते उसकी मौत हुई, फिलहाल पुलिस युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।