चाचौड़ा थाना क्षेत्र के अरण्य गांव में उस वक्त मातम पसर गया, जहां एक खदान में भरे पानी में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। मंगलवार देर शाम सामने आई इस घटना में मरने वाले बच्चे सगे बहन भाई हैं। जिनके पिता रामजीवन मीना पेशे से शिक्षक हैं। बताया जा रहा है की अवैध उत्खनन के बाद अरण्य गांव में एक खदान बनी थी जिसमें भरे पानी में बच्चे नहाने के इरादे से उतर गये। नहाने के दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई दोनों बच्चों के शव को रात के समय अस्पताल लाया गया। जहां शुभा उनके शवों का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अरण्य में रहने वाले रामजीवन मीना की 8 साल की बेटी लक्ष्मी अपने 5 साल के भाई अर्पित के साथ गांव में मौजूद खदान पर चली गई थी। दोनों ही बच्चे खेलते-खेलते खदान के भरे पानी में उतर गए, जिसके बाद वह पानी में डूब गए। जैसे ही ग्रामीणों की इसकी सूचना मिली उन्होंने दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला, बाद में उन्होंने बच्चों को बीनागंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र लाये। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।