मध्य प्रदेश की सत्ता संभाले कमलनाथ सरकार को अभी 1 साल भी नहीं हुआ की सरकार पर भ्रष्टाचार और अपनों को मुफ्त में जमीन बांटने का आरोप लगा है। जिसे जमीन दी गई है। वह कोई कांग्रेस का छोटा नेता नहीं है, कांग्रेस के कद्दावर नेता और गुनाह से पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। जिन पर कमलनाथ सरकार की ओर से सिंधिया एजुकेशन सोसायटी को तकरीबन 146 करोड जमीन मुफ्त में देने का आरोप लगा है। यह गंभीर आरोप राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी के विधायक विजय शाह ने लगाया है। विजय शाह ने यह मामला बकायदा विधानसभा में भी उठाया। पूर्व शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा कि ग्वालियर मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिंधिया एजुकेशन सोसायटी को तकरीर वन 146 करोड़ एकड़ जमीन मुफ्त में बाटी, जिसकी कीमत करीब 4 अरब से भी ज्यादा है। विधायक शाह का कहना है कि जिस स्कूल में 13 लाख रुपए सालाना फीस लगती हो, जिसमें सिर्फ अमीरों के बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे स्कूल को फ्री में अरबों की जमीन क्यों दी गई। तो वही प्रद्युमन सिंह तोमर ने विजय शाह के आरोपों को नकारा। टो मनी कहा कि जो स्कूल बच्चों के भविष्य को बनाने का काम कर रहे हैं उसमें गरीबों के बच्चे भी पढ़ते हैं। उनको सरकार जमीन देती है कोई नई जमीन न देकर लिस रिन्यू की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्कूल को कमलनाथ सरकार की ओर से जमीन देने का मामला बीजेपी ने पहली बार नहीं उठाया है इससे पहले भी बीजेपी के राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने सवाल उठाए थे।
0 Comments