पेयजल की व्यवस्था न होने पर मंत्री सुखदेव ने शिवराज सरकार को ठहराया दोषी

पेयजल की व्यवस्था ना होने पर मंत्री सुखदेव ने शिवराज सरकार को ठहराया दोषी
मंत्री सुखदेव पहुंचे बेतूल तो मचा हड़कंप
बैतूल के पीएचई ऑफिस में जब पीएचई मंत्री सुखदेव पहुंचे तो अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। मंत्री जी ने पहुंचते ही अधिकारियों से सवाल दागे। एक के बाद एक कई सवाल पूछे कुछ सवाल के जवाब अधिकारियों ने दिए, लेकिन कई सवालों के जवाबों में अधिकारी बगले झांकने लगे। जिसके बाद मंत्री सुखदेव ने अधिकारियों को लताड़ ते हुए कहा कि वह हवा में बातें न भांजे और जमीनी स्तर पर काम करें। इसके साथ ही मंत्री सुखदेव ने जिले की पेयजल व्यवस्था  ठीक न होने पर शिवराज सरकार को दोषी ठहरा दिया। अपने दौरे के दौरान मंत्री ने पीएचई विभाग के लिए जल्द ही दूसरा भवन बनाने का भी निर्देश दिया और भरोसा दिया कि आने वाले दिनों में जिले के लोगों को पानी के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form