अपने प्रेमी के साथ मिलकर बहु ने की सास की हत्या...

Mother-in-law's murder
गुना/राघोगढ़ में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों पहले ताहिरा बानो की हत्या का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई और पुलिस को कामयाबी हासिल हुई। दरअसल पुलिस की मानें तो राघोगढ़ के ऑपरेटिव मोहल्ले में रहने वाली महिला के संबंध कई मर्दों से थे। जिसकी भनक सास को लगी जिसके बाद सास ताहिरा बानो ने अपनी बहू पर नियंत्रण करना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया है की बहू को सास की बातें इतनी खटकी की बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल मृतिका के गाल पर गहरा निशान था। जिसके चलते पुलिस की शुरुआती जांच में सास ताहिरा बानो कि सामान्य मौत न होने की पुष्टि हो गई थी। पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल आगे बढ़ाई और पुलिस का शक ताहिरा बानो की बहू पर हुआ। जिसके बाद पुलिस ने फोन कॉल डीटेल्स के जरिए ताहिरा की बहू के प्रेमी भूरे खान को हिरासत में लिया और पुलिस ने शक्ति से भूरे खान से पूछताछ की। भूरे खान ने बताया की उसके संबंध सिर्जना से थे। जिसकी जानकारी ताहिरा को थी। ताहिरा उनके रास्ते का कांटा बन रही थी। इसीलिए सिर्जना और उसने मिलकर ताहिरा को मौत के घाट उतार दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form