बीजेपी के 2 विधायकों को पार्टी इज्जत न मिलने के कारण हुए कांग्रेस में शामिल, नरेंद्र सिंह तोमर बोले नहीं हुए शामिल

Narendra Singh Tomar

बीजेपी के दो विधायक भले ही कांग्रेस के पाले में चले गए हो, लेकिन बीजेपी के नेता यह मानने के लिए तैयार नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ऐसा नहीं मानते हैं। नरेंद्र सिंह तोमर की मानें तो लोगों को गलत फैमिली है। उन्होंने बताया कि उनके दोनों विधायक बीजेपी के साथ ही है। उनके मुताबिक दोनों विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखकर कुछ नहीं दिया है। तो वहीं बीजेपी के चार और विधायकों के कांग्रेस के संपर्क में होने पर बोले कि कांग्रेस को जो कहना है कहने दो, कहने से कुछ नहीं होता। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर खजुराहो में चल रहे जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे थे। तो वही इन्होंने इन बातों का जिक्र किया था। तोमर भले ही उन बीजेपी विधायको को पार्टी में होने का दावा कर रहे हैं। लेकिन दोनों विधायकों ने खुद ही बीजेपी में इज्जत ना मिलने का आरोप लगाया है और जल्द ही बीजेपी छोड़ने की बात भी कह चुके हैं। फिलहाल जो भी होगा वो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form