अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ का भांजा रतुल पुरी....

AgustaWestland Case: कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक, बाथरूम के बहाने हुआ था फरार
AgustaWestland Case: कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक, बाथरूम के बहाने हुआ था फरार
अगस्ता हेलीकॉप्टर केस में जांच कर रहे ED ऑफिस से एक आरोपी फरार हो गया। आरोपी कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का भांजा है। जिसका नाम रातुल पूरी है, इस घटना के बाद से ED अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.. दरअसल रातुल पुरी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान रातुल पुरी ने बाथरूम जाने की इजाजत मांगी। ED अधिकारियों ने बिना इजाजत उसे बाथरूम भेज दिया, जाने के बाद रातुल पूरी वहां से वापस ही नहीं लौटा। जिसके बाद ED की टीम राहुल पुरी की तलाश में जुटी हुई है।
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में ... के मुख्यमंत्री कमलनाथ का भांजा रतुल पुरी की ...
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में ... के मुख्यमंत्री कमलनाथ का भांजा रतुल पुरी... 

बताया जा रहा है कि रातुल पूरी की तलाश के लिए, ED की टीम दिल्ली के कनॉट प्लेस होटल में पहुंची थी, वहां उन्हें रातुल तो नहीं मिला लेकिन उसकी कार और ड्राइवर मिल गया। इस घटना के बाद से ED अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि पहले भी ED नए सीएम कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी से हेलीकॉप्टर घोटाले में पूछताछ की थी। राठौर पूरी पर आरोप है बीआईपी अगस्ता हेलीकॉप्टर केस में दुबई से उनकी कंपनी में पैसा ट्रांसफर किया गया था। लेकिन ये घटना ED के इतिहास में पहली बार हुई है। तुम ही इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता चुप्पी साधे हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form