![]() |
AgustaWestland Case: कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक, बाथरूम के बहाने हुआ था फरार |
![]() |
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में ... के मुख्यमंत्री कमलनाथ का भांजा रतुल पुरी... |
बताया जा रहा है कि रातुल पूरी की तलाश के लिए, ED की टीम दिल्ली के कनॉट प्लेस होटल में पहुंची थी, वहां उन्हें रातुल तो नहीं मिला लेकिन उसकी कार और ड्राइवर मिल गया। इस घटना के बाद से ED अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें कि पहले भी ED नए सीएम कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी से हेलीकॉप्टर घोटाले में पूछताछ की थी। राठौर पूरी पर आरोप है बीआईपी अगस्ता हेलीकॉप्टर केस में दुबई से उनकी कंपनी में पैसा ट्रांसफर किया गया था। लेकिन ये घटना ED के इतिहास में पहली बार हुई है। तुम ही इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता चुप्पी साधे हुए हैं।
Tags
Desh or Pradesh