मध्यप्रदेश में नशे का कारोबार इतनी तेजी से फैल रहा है कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश बन जाएगा उड़ता पंजाब। दरअसल सतना जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में कफ सिरप का जखीरा बरामद किया है। ये जखीरा मटर और माचिस के कार्टून के बीच एक गोदाम में छिपाकर रखा गया था। सतना के एसपी गौतम सोलंकी के मुताबिक उन्हें पिछले 4 दिनो से इस बात की सूचना मिल रही थी की कफ सिरप के बड़े खेत सतना आने वाली है। जिसके बाद सीएफसी ने अलग-अलग थानों के पुलिस जवानों को रेकी के लिए लगा दिया। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सिविल ड्रेस में पुलिस जवानों को संजय ताम्रकार के पास भेजा गया और बड़े सौदे के लालच में कफ सिरप के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। संजय के ठिकाने से पुलिस ने 419 पेटी कफ सिरप बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 50 लाख है।
Tags
Desh or Pradesh