शिवपुरी बस स्टैंड बना तालाब, हो रही लोगों को दिक्कत

शिवपुरी बस स्टैंड से गुना ग्वालियर के अलावा झांसी राजस्थान की ओर जाने वाली बसें जिस जगह से चलती है वहां पर बनाई गई सीसी रोड में ढलान होने की वजह से बारिश का पानी यात्री प्रतीक्षालय के सामने इकट्ठा हो गया। स्थिति यह है कि यदि एक जगह से दूसरी जगह जाना है तो पानी में से होकर ही निकलना पड़ेगा। नालियां भी पानी के लेबल में भरी हुई है ऐसे में लोग गिरते उठते यहां से निकल पा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form