पुलिस को धोखा देकर फरार हुआ अपहरण और बलात्कार का आरोपी

पुलिस को धोखा देकर फरार हुआ अपहरण और बलात्कार का आरोपी
पुलिस आरोपी की तलाश में
अपहरण और बलात्कार का एक आरोपी फतेहगढ़ पुलिस के हाथों से भाग निकलने में कामयाब हुआ है। आरोपी का नाम नानूराम बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ थाने में लड़की के बलात्कार और अगवा का मामला दर्ज है। दरअसल थाने में पदस्थ 3 पुलिसकर्मी आरोपी को प्राइवेट वहान से गुना पेशी के लिए ले जा रहे थे। तभी वो महूबढ़ा के समीप पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग खड़ा हुआ। आरोपी के फरार होने के बाद जहां पुलिस विभाग में हड़कंप है, वहीं एसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी है। एक तरफ जहां एसपी राहुल कुमार लोढ़ा व्यवस्थाओं में कसावट लाने का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके महताब पुलिसकर्मियों की पकड़ आरोपियों के खिलाफ ढीली पड़ रही है। अपहरण और बलात्कार के आरोपी फरार होने के बाद एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। वहीं फतेहगढ़ थाना प्रभारी गजेंद्र बुंदेला को तत्काल आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। हालांकि फरार होने के 24 घंटे गुजर जाने के बावजूद आरोपी नानूराम पुलिस की गिरफ्त से दूर बना हुआ है। जबकि पुलिस महूबारा के जंगलों में उसकी तलाश कर आ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form