ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर को स्मार्ट सिटी बनाने की बैठक की, बीजेपी ने बनाया मुद्दा

Jyotiraditya scindia ने madhya pradesh के gwalior स्थित jai vilas palace मे
मध्य प्रदेश के सियासत में एक बार फिर ज्योतिराज सिंधिया चर्चा में है। चर्चा की वजह है अफसरों के साथ उनकी बैठक, सिंधिया के शाही महल में हुई इस बैठक में आम अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अधिकारियों से ग्वालियर को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना पर चर्चा की। हालांकि बीजेपी को ज्योतिरादित्य सिंधिया की ये बैठक राज नहीं आई है। बीजेपी ने सवाल उठाया है कि अब सिंधिया न सांसद हैं न  ही किसी पद पर फिर वह अधिकारियों के साथ बैठक कैसे कर सकते हैं। फिलहाल ज्योतिराज सिंधिया की इस बैठक का सियासी गलियों में चर्चा का विषय है और बीजेपी को बिल्कुल भी मंजूर नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठक कर सरकारी अधिकारियों को कोई आदेश दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form