मध्य प्रदेश के सियासत में एक बार फिर ज्योतिराज सिंधिया चर्चा में है। चर्चा की वजह है अफसरों के साथ उनकी बैठक, सिंधिया के शाही महल में हुई इस बैठक में आम अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अधिकारियों से ग्वालियर को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना पर चर्चा की। हालांकि बीजेपी को ज्योतिरादित्य सिंधिया की ये बैठक राज नहीं आई है। बीजेपी ने सवाल उठाया है कि अब सिंधिया न सांसद हैं न ही किसी पद पर फिर वह अधिकारियों के साथ बैठक कैसे कर सकते हैं। फिलहाल ज्योतिराज सिंधिया की इस बैठक का सियासी गलियों में चर्चा का विषय है और बीजेपी को बिल्कुल भी मंजूर नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठक कर सरकारी अधिकारियों को कोई आदेश दें।