गुना चाचौड़ा क्षेत्र के ग्राम जटेरी से एक युवक पर बिजली गिरने की घटना सामने आई है। दरअसल बुधवार को जटेरी गांव का युवक बकरियां चराने घर से बाहर गया था। करीबन 4:00 बजे तेज हवा व बारिश शुरू हुई तो युवक अपनी बकरियों के साथ घर लौट रहा था। तभी अचानक तेज बादल गरजा और युवक पर बिजली गिर गई, बिजली गिरने के तुरंत बाद ही युवक की मौत हुई। युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शब को घर लेकर आए।
Tags
Guna