Chandrayaan-2 में उमरिया के छोटे कस्बे से प्रियांशु मिश्रा का अहम योगदान...

Chandrayaan-2 लॉन्चिंग की गई तस्वीर
Chandrayaan-2 की लॉन्चिंग की गई तस्वीर
चंद्रयान 2 अपने मिशन पर है, वो धरती से चांद की ऊंचाइयों को नाप रहा है। लेकिन क्या आपको पता है चंद्रयान की टीम में चंदिया जैसे छोटे कस्बे का भी बड़ा योगदान है। क्योंकि इस कस्बे के प्रियांशु मिश्रा ने चंद्रयान 2 के जीएस एलबी मार्क 3 लॉन्च व्हीकल के प्रोजेक्ट ट्री और डिजाइन निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अपने बेटे की सफलता से प्रियांशु के माता पिता बहुत ही खुश हैं।
Chandrayaan-2 में रही प्रियांशु मिश्रा की अहम भूमिका
Chandrayaan-2 में प्रियांशु मिश्रा की रही है भूमिका

18 जुलाई 1986 को चंदिया में जन्मे प्रियांशु मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा चंदिया उमरिया और शहडोल में हुई। बाद में उन्होंने देहरादून से एयर नॉटिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया और मिश्रा और रांची से मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग और रॉकेट साइंस में गोल्ड मेडल हासिल किया। 2009 में प्रियांशु को ISRO में जूनियर वैज्ञानिक के रूप में एंट्री मिली.. आपको यह जानकर हैरानी होगी की प्रियांशु मिश्रा चंद्रयान-1 कभी ऐसा रहे। आज पूरा कस्बा खुश है। क्योंकि यहां के बेटे ने देश और दुनिया में चंदिया का नाम रोशन कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form