कुंभराज में आज स्थानीय लोगों द्वारा बच्चा चोर गैंग की 4 महिलाओं को बच्चा चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया और जुलूस निकाला गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच उनको हिरासत में लिया तो वहीं पुलिस ने पूछताछ शुरू की। आपको बता दें कि अभी बच्चा चुराने जैसी कई घटनाएं सामने आई हैं। यहां तक कि अफवाह भी फैली हुई हैं कि बच्चे चुराने के लिए एक गैंग आई हुई है। तो इसी दौरान पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर बच्चे चुराने वालों को पकड़ा गया है। प्रशासन और पुलिस की ओर से भी लोगों को आगाह किया जा रहा है कि अपने बच्चों को अकेले न छोड़ें।