कांग्रेस नेता ज्योतिराज सिंधिया ने दिल्ली में उनके सरकारी बंगले को खाली ना करने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए सूची राधे जी संध्या ने 2 ट्वीट किए हैं। लिखा है कि 23 मई को आए जनादेश को पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हुए, मैंने सरकार द्वारा दिए गए बंगले को खाली करने की प्रक्रिया को शुरू कर दी है। सिंधिया ने आगे लिखा कि कभी भी किसी जगह पर अनाधिकृत रूप से रहने का इरादा नहीं रहा, सिंधिया लिखते हैं कि उनके द्वारा ऐसा कोई भी अनुरोध किए जाने की खबरें पूर्ण रूप से भ्रामक है।
एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि सरकार द्वारा जारी किए गए No Dues प्रमाण पत्र यह साबित करते हैं कि उन्होंने बंगला खाली कर दिया है। वह सदैव नियम कानून से बंद है और उनका पालन करने वाले नागरिक रहे हैं। संध्या लिखते हैं की उनके बारे में इस तरह भ्रामक खबरें प्रचारित करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
आपको बता दें कि सिंधिया पिछले कई सालों से 27 शबद जोन बंगले में रह रहे थे, इस बार सिंधिया मध्य प्रदेश के गुना से चुनाव हार गए। वो 2002 से लेकर 2019 तक सांसद रहे, ज्योतिरादित्य सिंधिया से पहले यह बंगला उनके पिता माधवराव संध्या को अवंतिक था। लोकसभा भंग होने के 1 महीने के अंदर ही हारे हुए सांसद को अपना बंगला खाली करना होता है।
Tags
Desh or Pradesh