MP. में सिंथेटिक दूध और मावा बनाने वाली 2 फैक्ट्रियों का पर्दाफाश....
byAnkesh-
सिंथेटिक दूध और मावा बनाते...
M.P. सटीएफ की टीम ने भीड़ में सिंथेटिक दूध और मावा बनाने वाली दो फैक्ट्रियों का पर्दाफाश किया है। भिंड और मुरैना में चल रही दो बड़ी फैक्ट्रियों में बड़ी मात्रा में नकली दूध और मावा बनाया जा रहा था। एसडीएफ की टीम के छापेमारी के दौरान सिंथेटिक दूध, केमिकल पाउडर, खराब क्वालिटी का रिफाइन जैसे कई चीजें मिली है। दरअसल एसटीएफ को काफी लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद यह छापेमारी की गई। इस छापेमारी में पुलिस अधीक्षक एसडीएफ ग्वालियर के द्वारा लार्ज मात्रा में सिंथेटिक दूध और मावा बनाने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद एसटीएफ टीम ने भिंड और मुरैना जिले में छापेमारी कर भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध जप्त किया गया। सिंथेटिक दूध के बरामती के वाद विपक्ष पक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है। तो इस मामले में बीजेपी विधायक ने कहा की जो काम सरकार को करना चाहिए वो काम मीडिया कर रही है। मध्यप्रदेश में कई जगह सिंथेटिक दूध और नकली मावा मिलने के कई मामले सामने आ रहे हैं और अब इस मुद्दे पर बीजेपी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।