Social Engineering साइबर अटैक को लेकर गृह मंत्री ने जारी किया अलर्ट....

Social engineering is the act of tricking someone into divulging information or taking action, usually through technology.
गृहमंत्री ने सरकारी अधिकारियों को Social Engineering साइबर अटैक को लेकर अलर्ट किया है। मंत्रालय ने कहा है कि सरकारी की गुप्त जानकारी निकालने के लिए अधिकारियों को सोशल इंजीनियरिंग अटैक का शिकार बनाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि सभी अधिकारी अंजन फोन कॉल, ई-मेल और मैसेज से दूर रहें। बिना चेक किए किसी भी ई-मेल को ओपन ना करें और मैसेज में आए किसी लिंक पर बिल्कुल क्लिक न करें। यदि ऐसा किया तो आपका डाटा चौराया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form