मध्यप्रदेश में नदी उफान पर हैं, सीहोर में तेज धार में पुलिया पार करना पिता पुत्र को महंगा पड़ गया, लहरों की तेज धार उन्हें बहा ले गई और दोनों नदी की धार में बहने लगे। बाप बेटे का हाल देखते ही अन्य लोगों के बीच चीख-पुकार मचने लगी, दोनों मदद के लिए पुकारने लगे लेकिन तेज धार में कूदने के लिए किसी की भी हिम्मत नहीं हो पा रही थी। लेकिन यह दृश्य देख रहे लोगों के बीच से दो युवकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तेजधार नदी नीमच में कूद गए और काफी मशक्कत के बाद दोनों को बचा लिया। मध्यप्रदेश में एक बार फिर तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है, बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर हैं।
मध्य प्रदेश के सागर में भी आसमान से बरस रहा पानी मुसीबत का सबब बन चुका है। सभी नदी नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। सड़क पर पानी भर चुका है, पुलिया पानी मैं डूब चुकी हैं। कई जगह तो पानी लगातार पुलियों के ऊपर से गुजर रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी जान की परवाह किए बिना पुलियों के ऊपर से गुजर रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों को कंधे पर रखकर नदी को पार करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ बच्चे स्कूल ड्रेस में नजर आए जिन्हें परिजन लेकर तालाब के बीच से निकलते दिखाई दिए।