जन्माष्टमी के महोत्सव पर 50 करोड़ के गहनों से हुआ राधा-कृष्ण का श्रृंगार
byAnkesh-
सोने के आभूषणों से सजी राधा-कृष्ण की प्रतिमा
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर ग्वालियर में स्थित गोपाल मंदिर में 50 करोड़ के गहनों से राधा-कृष्ण का श्रृंगार किया गया। साथ ही राधा-कृष्ण को चांदी के बर्तन, बांसुरी और छड़ी चढ़ाई गई। आपको बता दें कि गोपाल मंदिर में राधा-कृष्ण की प्रतिमा के लिए यह सब आभूषण सिंधिया घराने से दिया गया था। जिसे जन्माष्टमी के दिन निकाला जाता है और गोपाल मंदिर राधा-कृष्ण की प्रतिमा को सजाया जाता है। ये सभी जेवर बैंक के लॉकर में साल भर रहते हैं केवल जन्माष्टमी के दिन इन्हें मंदिर में लाया जाता है।