कमलनाथ के खिलाफ शिवराज सिंह का हल्ला बोल...

कमलनाथ के खिलाफ शिवराज सिंह का हल्ला बोल
किसानों का जनसेना अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए सड़क पर उमड़ पड़ा है। आगर मालवा में शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए आक्रोष यात्रा का शंखनाद किया और सूबे की कमलनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा किया। 
इस मौके पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एक अलग ही रंग और तेवर में दिखाई दिए, वहां उनके साथ विधायक मनोहर भी नजर आए। आपको बता दें कि काफी समय से प्रदेश के किसानों की मांग है, कि जल्द से जल्द उनकी बर्बाद सोयाबीन की फसल का सर्वे किया जाए और तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। लेकिन इतनी मान्यताओं के बावजूद कमलनाथ सरकार के कानों में जूं भी नहीं रेंगती, और अब सरकार की इस बेरुखी को चुनौती देने प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने न सिर्फ कमलनाथ सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है बल्कि विरोध प्रदर्शन के बाद अपनी गिरफ्तारी भी दे दी है। 
अब देखना यह है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन सैलाब रैली के बाद सीएम कमलनाथ की तरफ से क्या कदम उठाए जाते हैं, और कितने समय में किसानों की मांगों को पूरा किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form