भारतीय Railway ने 2016 से 2019 के बीच बिना टिकट के सफर करने वाले यात्रियों से जुर्माना के तौर पर 1377 करोड़ रुपए वसूल किए हैं।
यह जानकारी एक आरटीआई के तहत सामने आई है। मध्य प्रदेश के रहने वाले कार्यकर्ता की ओर से दायर आरटीआई के तारीख 2016-2017 मैं रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों पर जुर्माना लगाकर 405.30 करोड़ रुपए वसूले थे।
तो वही 2017 और 18 में 441.62 करोड रुपए वसूले और 2018-19 मैं अर्थदंड से मानसू 30.06 करो रुपए कमाए।
Tags
Desh or Pradesh