6 घंटे तक लाश को मरीज समझते रहे Doctor, Shivpuri के सिविल सर्जन, Doctor सहित 5 सस्पेंड

6 घंटे तक लाश को मरीज समझते रहे डॉक्टर, Shivpuri के सिविल सर्जन, Doctor सहित 5 सस्पेंड
6 घंटे तक लाश को मरीज समझते रहे डॉक्टर, Shivpuri के सिविल सर्जन, Doctor सहित 5 सस्पेंड
मध्यप्रदेश के Shivpuri जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरकारी जिला अस्पताल में Doctor एक लाश को 6 घंटे मरीज समझते रहे। इस दौरान ना तो किसी Doctor ने मरीज की तरफ ध्यान दिया ना ही किसी नर्स ने। पड़ोसी मरीजों ने सूचना भी दी फिर भी Doctor ने कोई ध्यान नहीं दिया। 6 घंटे तक 10 हजार मरीजों के बीच Hospital के बिस्तर पर थी। पड़ोसी मरीजों ने मृतक की पत्नी को बुलाया, वह लाश के पास बैठ कर रोती रही। सबकी आंखों में चीटियां पड़ गई थी। पत्नी अपने पल्लू से चीटियों को साफ करती रही। फिर भी डॉक्टरों ने कोई ध्यान नहीं दिया। मामले ने तूल पकड़ा और CM Kamalnath ने निर्देश जारी किए तब कहीं जाकर कलेक्टर अस्पताल पहुंची और सिविल सर्जन पीके खरे, Doctor दिनेश राजपूत नर्स प्रियंका, रेवती और अल्का को सस्पेंड कर दिया।

सुबह 6:00 बजे मौत हो गई थी 8:00 बजे तक अस्पताल को पता ही नहीं


शहर की फक्कड़ कॉलोनी में रहने वाले Baalलोधी (50) पुत्र रूपसिंह लोधी को इलाज के लिए 2 दिन पहले जिला अस्पताल के Medical Ward में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा है कि वह क्षय रोग से पीड़ित था। इलाज के दौरान सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई, लेकिन Hospital के स्टाफ ने सुध नहीं ली तब आसपास के मरीजों ने 8 बजे Hospital के स्टाफ को जानकारी दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form