इस वजह से 6 करोड़ लोगों को नहीं मिला PM-किसान योजना का लाभ, ऐसे होगा समाधान

PM-Kisan Samman Nidhi Scheme: आधार वेरीफिकेशन (Aadhar verification) में स्पेलिंग की गड़बड़ी ने बढ़ाई परेशानी, किसान (Farmer) खुद
PM-Kisan Samman Nidhi Scheme: आधार वेरीफिकेशन (Aadhar verification) में स्पेलिंग की गड़बड़ी ने बढ़ाई परेशानी, किसान (Farmer) खुद
PM-Kisan Samman Nidhi Scheme: Spelling disturbances in Aadhar verification have increased the problem, farmers can fix themselves or contact the nodal officer




नौ राज्यों में एक भी किसान को नहीं मिली तीसरी किश्त 


>> पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट, जो कहीं खेती भी करता हो उसे लाभ नहीं मिलेगा.  >>इनकम टैक्स देने वालों और 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को भी लाभ से वंचित रखने का प्रावधान है. यदि किसी आयकर देने वाले ने स्कीम की दो किश्त ले भी ली है तो वो तीसरी बार में पकड़ा जाएगा. क्योंकि आधार वेरीफिकेशन हो रहा है.



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form