गुना शिवपुरी सांसद Dr. Kp Singh ने बनाई लोगों के बीच छवि.. जानिए पूरी खबर


आपको बता दें इन दिनों डॉक्टर के पी सिंह यादव लोगों के प्रति बहुत ही सतर्क हैं, जिस उम्मीद से लोगों ने के पी सिंह को चुना तो वह लोगों की उस उम्मीद से सतर्क उतरे हैं, लोगों के लिए सांसद का प्यार देख लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं। 

प्रत्येक व्यक्ति छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सांसद को सम्मान करते देख लोगों के दिलों को जीत लिया है। लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है कि सांसद हो तो केपी सिंह जैसा हो न कोई घमंड, न ही किसी को अधिक महत्व देना, यह सब देख सांसद लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं। 


 इतना ही नहीं बल्कि सांसद प्रत्येक क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की राय ले रहे हैं, उनकी परेशानियां जान रहे हैं। 








चन्देरी विधानसभा के अंतर्गत आज ग्राम वायंगा में गांधी संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीण जन को संबोधित कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आह्वान पर स्वच्छता, समरसता और प्लास्टिक मुक्त भारत के सन्देश को जन- जन पहुंचाया। इस अवसर पर यात्रा लोकसभा के प्रभारी ओएन शर्मा जी भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रघुवंशी जी समन्यवक उपसमन्वयक श्री हरिबाबू राय, पूर्व विधायक नीलम सिंह यादव जी, ईसागढ़ से भूपेंद्र द्विवेदी जी एवं भाजपा के पदाधिकारी ऊर्जावान कार्यकर्ता और वायंगा के सम्माननीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

A post shared by KRISHNA PAL SINGH (@dr.kpsinghofficial) on

Shivpuri. Pichore MP KP Singh Kakaju reached Bhakhedi to console the family of the heartbreaking incident that happened to innocent people in village Bhavakheri in Shivpuri district.  










A post shared by KRISHNA PAL SINGH (@dr.kpsinghofficial) on


In Bhakhedi, the Pichhor MP also took information from the police team about the current situation of the village, which the police said is normal. Later, Mr. Singh told the victim's family that I am with you in every way and the government will provide all possible help. Kishan Singh, Wasit Ali, Vijay Choksey, Akash Sharma, Yogendra Raghuvanshi, KK Khandelwal, Kuldeep Sharma Kuda Jagir, Bhagwat Sharma etc. were present on this occasion along with KP Singh. 
लोकप्रियता के साथ-साथ धर्म मैं भी नहीं है पीछे:-

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form