Release से पहले ही इन Filmo को लोग मान चुके हैं Blockbuster, नंबर 1 का विश्व भर में क्रेज

1:- Suryavanshi
इस समय हिट फिल्मों की गारंटी समझे जाने वाे अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'Suryavanshi' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 'Suryavanshi' के सेट से कभी Film के गाने की शूटिंग की तस्वीरें सामने आती हैं तो कभी Rohit Shetty and Akshay Kumar के Action नजर आते हैं
 Film में Akshay के साथ Katrina Kaif भी नजर आएंगी। इस Film को लोग अभी से Blockbuster मान चुके है।

2:- K.G.F Chapter-2
इस Film का पहला भाग Blockbuster साबित हुआ था। 'K.G.F- 2' का पहला Poster जारी होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस फिल्म में अधीरा का किरदार संजय दत्त निभाएंगे। यश के साथ इस Film में Srinidhi Shetty Female लीड दिखायी देंगी।
3:- Radhe
दुनिया भर में Salman Khan के जबरा Fans को Surprise देते हुए, निर्देशक Prabhu Deva and Superstar Salman Khan की पॉवरपैक जोड़ी अगले साल Eid पर 'राधे' के साथ Box office पर धमाका करने के लिए तैयार है। Salman की यह Action थ्रिलर Film अगले साल Eid पर रिलीज होंगी। जिसमे वो एक बार फिर Police अफसर के किरदार में दिखाई देंग। इस Film को लोग अभी से Blockbuster मान चुके है।

4:- RRR
लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से बन रही, 'RRR' में भी Bahubali की तरह भव्य और विस्तृत सेटअप देखने मिलेगा। Junior NTR and Ram Charan की प्रमुख भूमिकाओं के साथ 'RRR' में Ram Charan और आलिया की नई केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। Ajay Devgn भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जबकि युवा ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एडगर जोंस इस फिल्म के साथ भारतीय Film में अपना डेब्यू कर रही हैं और वह Film में Junior NTR के ऑपोजिट नजर आएंगी।


5:- Baghi-3
इस फिल्म के पहले दोनों भाग Box office पर Blockbuster साबित हुए थ। 2020 में Release होने वाली इस Film को लेकर Fans के बीच अभी से काफी क्रेज देखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form