रेल यात्रा करने से पहले एक बार जरूर पढ़ ले, 13 से 22 अक्टूबर तक ये 30 ट्रेनें रद्द, यात्रा करनी है तो जरूर पढ़ें यह खबर

अगर आप 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक रेल यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल रेलवे ने 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है 


Haridwar or Luxor रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा है।
इस वजह से रेलवे को 30 ट्रेने रद्द करनी पड़ीं। यह ट्रेनें 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी। काम पूरा होने के बाद इन ट्रेनों को दोबारा शुरू किया जाएगा लेकिन इससे अंबाला से Haridwar जाने वाले यात्रियों को दिक्कत होगी। दूसरी ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ेगी। सीनियर डीसीएम अंबाला हरि मोहन ने बताया कि मुरादाबाद डिवीजन के अंतर्गत Haridwar से लक्सर के बीच में रेलमार्ग को डबल करने का काम किया जा रहा है। इसीलिए रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य लक्सर, ऐथल, पथरी और इकार यार्ड में किया जाना है। यह कार्य 13 अक्टूबर को शुरू होगा और 22 अक्टूबर तक चलेगा। इसीलिए रेलवे ने अपनी daily चलने वाली ट्रेनों के साथ-साथ साप्ताहिक ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया है।


ये ट्रेनें की गईं कैंसिल

ट्रेन नंबर 12054 अमृतसर हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन 13 से 22 अक्टूबर तक।
बीकानेर हरिद्वार 14 से 21 अक्टूबर तक।
ट्रेन नंबर 24888 अंबाला छावनी से ऋषिकेश डेली 16 से 21 अक्टूबर तक।
ट्रेन नंबर 14606 जम्मू से हरिद्वार 13 से 20 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 14632 अमृतसर से देहरादून डेली 16 से 21 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 19019 बांद्रा देहरादून डेली 15 से 21 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 14610 कटरा ऋषिकेस डेली 16 से 21 अक्टूबर तक।
उज्जैन देहरादून 16 और 17 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 12017 न्यू दिल्ली से देहरादून डेली 13 से 22 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 14317 इंदौर देहरादून 19 से 20 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 54341 सहारनपुर देहरादून डेली 13 से 22 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 12053 हरिद्वार से अमृतसर एक्सप्रेस 13 से 22 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 14718 हरिद्वार से बीकानेर 15 से 22 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 24887 ऋषिकेस से अंबाला छावनी डेली 13 से 22 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 14605 हरिद्वार से जम्मू 14 से 19 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 14631 देहरादून से अमृतसर डेली 17 से 22 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 19020 देहरादून बांद्रा डेली 17 से 23 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 14609 ऋषिकेस से कटरा डेली 17 से 22 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 14310 देहरादून, उज्जैन 15 और 16 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 14318 देहरादून इंदौर 17 से 18 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 12018 देहरादून न्यू दिल्ली डेली 13 से 22 अक्टूबर।
ट्रेन नंबर 54342 देहरादून सहारनपूर डेली 13 से 22 अक्टूबर रद रहेंगी।
इसी प्रकार रेलवे ने ट्रेन नंबर 14712 श्री गंगानगर हरिद्वार से अंबाला को 13 से 22 अक्टूबर तक, ट्रेन नंबर 12687 मंदुरई-देहरादून निजामुद्दीन 13 से 19 तक और ट्रेन नंबर 14711 हरिद्वार श्रीगंगा नगर से अंबाला कैंट 13 से 22 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form