Xiaomi (Redmi 8) के सस्ते Phone पर 7 हज़ार रुपये से ज़्यादा की छूट, आखिरी मौका आज

Xiaomi (Redmi 8) के सस्ते Phone पर 7 हज़ार रुपये से ज़्यादा की छूट, आखिरी मौका आज
Xiaomi (Redmi 8) के सस्ते Phone पर 7 हज़ार रुपये से ज़्यादा की छूट, आखिरी मौका आज
शियोमी (Xiaomi) के लेटेस्ट सस्ते फोन Redmi 8 को आज (16 अक्टूबर) 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. Sale Flipkart पर रखी गई है, जहां से Offer का फायदा उठा कर Phone को और भी कम कीमत में घर लाया जा सकता है. Company ने इस Phone की कीमत 8,999 रुपये रखी है, जो कि इसके 4GB+64GB वेरिएंट की है, मगर इस Phone के पहले 50 लाख यूनिट तक इसे 7,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Flipkart पर Big Diwali Sale चल रही है, जिसका आज आखिरी दिन है. तो अगर इस फोन को यहां से खरीदते हैं तो एक्सचेंज ऑफर के तहत उन्हें 7,700 रुपये की छूट दी जाएगी. इसके अलावा इसपर no-cost EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस बजट Phone के फीचर्स.
Redmi 8 में 6.2 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि डॉट नॉच के साथ है. इसमें Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्टेड है. शियोमी के नए बजट फोन Redmi 8 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसका Primary Camera 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके कैमरे में HDR सपोर्ट भी दिया गया है.

Camera इंटरफेस में Google Lence का सपोर्ट भी शामिल है. Selfie के लिए Redmi 8 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में रियर Finger Print स्कैनर और Face Unlock  जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं. Power के लिए Redmi 8 में 5,000mAh की Battery दी गई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form