विदेशी शांतिदूतों के साथ मनाई दिवाली टकनेरी के रहवासियों के लिए दीपावली का दिन कुछ खास लेकर आया।

टकनेरी के रहवासियों के लिए Deepawali का दिन कुछ खास लेकर आया। सार्थक Deepawali पर्व मनाते हुए टकनेरी में जय जगत यात्रा के साथ आए 10 विदेशी शांतिदूतों ने लाेगाें के साथ पर्व मनाया। Colony में करीब 1000 दीपों से आदिवासियों के घर रोशन किए गए। रहवासियाें के लिए कपड़े, पटाखे भी बांटे गए और पूजन सामग्री भी दी गई। जय जगत यात्रा 2020 Mahatma Gandhi के सत्य, अहिंसा और विश्वशांति के विचारों को पहुंचाने के लिए निकाली जा रही है। 2 October 2019 से 2020 तक राजघाट बापू की समाधि Delhi से जिनेवा तक जय जगत यात्रा निकाली जा रही है।
विदेशी शांतिदूतों के साथ मनाई दिवालीटकनेरी के रहवासियों के लिए दीपावली का दिन कुछ खास लेकर आया।
 इसी के तहत यह यात्रा Ashoknagar पहुंची और टकनेरी में आदिवासी परिवारों के साथ Deepawali का पर्व मनाया गया। टकनेरी को बनाएंगे Model ग्राम, 150 मकान बनाने भेजा प्रस्ताव : विधायक टकनेरी गांव को Model ग्राम बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा आदिवासी बस्ती को 1 साल में एक Model ग्राम बनाया जाएगा। सरकार को 150 पक्के मकान बनाने का प्रस्ताव भी भेज दिया है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को आवास का भी लाभ मिल पाए। 
इस बीच Switzerland से आए शांतिदूतों ने इस कार्य की सराहना करते हुए अपनी बात भी रखी। विधायक कपड़े ओर पटाखे लेकर पहुंचे विधायक Jajpal Singh यहां रह रहे परिवारों के लिए कपड़े, पटाखे सहित पूजन सामग्री लेकर पहुंचे। यात्रा में शामिल देशी और विदेशी शांतिदूत शामिल हुए। उन्होंने भी 1-1 दीप जलाकर आदिवासियों के साथ दीपावली का पर्व मनाया।

 इधर..सांसद ने पिछड़ी बस्ती पहुंचकर मनाई दीपावली सांसद Dr. KP Yadav ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों एवं शहर की पिछड़ी बस्तियों पर पहुंचकर दीपावली का पर्व मनाया। उन्होंने माला पहनाकर एवं मिठाई बांटकर दीपावली का पर्व मनाया। उन्होंने कहाकि अर्थ के अभाव में कोई भी व्यक्ति treatment कराने से वंचित नहीं रहेगा। उसकी हर संभव मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 1 लाख 27 हजार Ayushman Bharat Scheme के कार्ड बनाए जा चुके हैं। पहले अर्थ के अभाव में लोग दम तोड़ देते थे, पर अब ऐसा नहीं होगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष Dharmendra Raghuvanshi, Jaikumar Singhai, Haribabu Rai, Devendra Tamarkar, Brijendra Singh Yadav मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form