जाने, क्या है अरेरा जंगल...?
मुंबई के जिस इलाके में पेड़ काटकर मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत होनी है, उसे आरे मिल्क कॉलोनी के नाम से जाना जाता है। 4 मार्च 1951 को पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू ने पौधारोपण करने के साथ आरे कॉलोनी की नींव रखी थी। पेड़ों से ढाका यह इलाका 3166 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। बाद में है इलाका संजय गांधी नेशनल पार्क से जुड़ गया। इसे बाद में आरे जंगल, छोटे कश्मीर, मुंबई का फेफड़ा जैसे नामों से भी पहचान मिली।
There's always been a conflict between development & conservation. Yes, the city needs to build infrastructure to support a growing population. But the city also needs trees & parks & greenery. We need to protect nature like life depends on it. Because it does.#LetMumbaiBreathe— Alia Bhatt (@aliaa08) October 5, 2019
Tags
Daily Share