2 दिन में 'Housefull 4' ने की 37.89 करोड़ की कमाई

2 दिन में 'Housefull 4' ने की 37.89 करोड़ की कमाई

अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 4' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन घरेलू Box office पर करीब 19.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई 18.81 करोड़ रुपए रही। घरेलू Box-office पर दो दिन का कुल कलेक्शन 37.89 करोड़ रुपए हो गया है।




यह है टॉप 10 की लिस्ट
रैंकफिल्मरिलीज डेटपहले दिन का कलेक्शन
1वॉर 2 अक्टूबर53.35 करोड़ रुपए
2भारत    5 जून   42.30 करोड़ रुपए
3मिशन मंगल  15 अगस्त 29.16 करोड़ रुपए
4साहो (हिंदी वर्जन)  30 अगस्त24.40 करोड़ रुपए
5कलंक 17 अप्रैल   21.60 करोड़ रुपए
6कबीर सिंह21 जून20.21 करोड़ रुपए
7केसरी  22 मार्च 21.06 करोड़ रुपए
8गली ब्वॉय14 फरवरी19.40 करोड़ रुपए
9हाउसफुल 425 Oct19.08 करोड़ रुपए
10टोटल धमाल22 फरवरी16.50 करोड़ रुपए

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form