Bollywood:- प्रमोशन ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट के शुरू होते ही Bhartiya Railway की इस सेवा को बॉलीवुड से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अक्षय कुमार की फिल्म 'Housefull 4' का प्रचार करने के लिए 8 कोच की विशेष ट्रेन चलाने के बाद रेलवे के पासऐसे ही 7 और प्रोजेक्ट्स कतार में हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 'Housefull 4' के प्रमोशन के बाद उन्हें करीब 53 लाख रुपए की आय हुई।
प्रमोशनऑन व्हील्स सर्विस की शुरुआत के साथ हीरेलवे के पास दबंग-3, सांड की आंख, छपाक, लंच बॉक्स-2, पैडमैन-2 जैसीफिल्मों के अलावा टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और ‘Kapil Sharma Show’ काप्रमोशन करने के लिए Special ट्रेनचलानेके प्रस्ताव विचाराधीन हैं।
3 महीने से चल रही थी प्रक्रिया :पिछले करीब दो माह से इस सर्विस के संबंध में Bollywood औरटीवी प्रोड्यूसर्ससे बातचीत चल रही थी। 7अक्टूबर को इस नीति की घोषणाहुई थी। इसके तुरंत बादही फिल्म मेकर साजिद नडियाडवाला ने हाउसफुल-4 के लिए बुकिंग कर दी। 8कोच वाली यह ट्रेन 16 अक्टूबर को मुंबई सेंट्रल से वडोदरा, रतलाम, कोटा होते हुए करीब 17 घंटे का सफर तय करने के बाद 17 अक्टूबर कीदोपहर दिल्ली पहुंची। इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट ट्रेन में मौजूद रही।
IRTC Nodal Agency : प्रमोशन ऑन व्हील्स के तहतट्रेनचलाने के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को नोडल एजेंसी बनाया गया है। आईआरसीटीसी इन ट्रेनों को चलाने के प्रस्ताव मिलते ही संबंधित जोनल Railway से Train चलाने की संभावना पर बात करेगी। और इस बारे में हरी झंडी मिलते ही प्रस्ताव मंजूर हो जाएगा।
![]() |
Housefull-4 की प्रमोशनल Train से रेलवे को हुई 53 लाख की कमाई, Bollywood के 7 और प्रोजेक्ट कतार में |
3 महीने से चल रही थी प्रक्रिया :पिछले करीब दो माह से इस सर्विस के संबंध में Bollywood औरटीवी प्रोड्यूसर्ससे बातचीत चल रही थी। 7अक्टूबर को इस नीति की घोषणाहुई थी। इसके तुरंत बादही फिल्म मेकर साजिद नडियाडवाला ने हाउसफुल-4 के लिए बुकिंग कर दी। 8कोच वाली यह ट्रेन 16 अक्टूबर को मुंबई सेंट्रल से वडोदरा, रतलाम, कोटा होते हुए करीब 17 घंटे का सफर तय करने के बाद 17 अक्टूबर कीदोपहर दिल्ली पहुंची। इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट ट्रेन में मौजूद रही।
Tags
Entertainment