![]() |
बदल गए है Jio के सभी Recharge अब करना होगा इतने रुपए से recharge देखें पूरी लिस्ट ! |
10 अक्टूबर को जियो ने ऐलान किया कि वह अगर ऑपरेटर पर कॉल करने के 1 मिनट के 6पैसे चार्ज करेगा।
बस यह खबर सुनते ही Jio Customers के होश उड़ गए और सब में खलबली सी मच गयी लेकिन आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है जो जियो के नए Offers पाए हैं वह इतने ज्यादा महंगे भी नहीं है कि कोई Phone ना कर सके।
सबसे पहले आपको बता दें कि कंपनी ने अपने प्लान के साथ आईयूसी (दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए) Charge जोड़ा है दूसरे शब्दों में कहें तो अब सभी रिचार्ज के साथ आईयूसी टॉपअप भी लेना होगा, हालांकि इसकी कीमत आप अपनी जरूरत के हिसाब से तय कर सकते हैं हालांकि टॉपअप की कीमत आपको Free Data भी मिल जाएगा।
आईयूसी टॉपअप वाउचर की कीमत 10, 20, 50, 100, 500 और 1,000 रुपये है। 10 रुपये वाले प्लान में 124 मिनट, 20 रुपये वाले में 249 मिनट, 50 में 656 मिनट, 100 में 1,362 मिनट, 500 में 7,012 और 1,000 रुपये वाले टॉपअप में 14,074 मिनट की कॉलिंग मिलेगी जिसका इस्तेमाल आप दूसरी नेटवर्क पर बात करने में कर सकते हैं।
यदि आपने ₹399 का जियो का प्लान करवाया है तो आप ₹10 से लेकर ₹1000 तक कोई भी आईयूसी टॉपअप वाउचर का रिचार्ज करना होगा, जिसे आप अन्य नेटवर्क पर बात कर सकते है।
Tags
Daily Share