पेपर वाले दिन ही 11 बजे फार्म भरने की लिंक खुली तो एटीकेटी के 25 छात्र नहीं दे पाए परीक्षा

पेपर वाले दिन ही 11 बजे फार्म भरने की लिंक खुली तो एटीकेटी के 25 छात्र नहीं दे पाए परीक्षा 6वें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 6 दिन पहले हुआ था घोषित। अशोकनगर| जीवाजी विश्वविद्यालय की गलती का परिणाम...

6वें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 6 दिन पहले हुआ था घोषित। 

Ashoknagar: जीवाजी विश्वविद्यालय की गलती का परिणाम सोमवार को Private बीए 6वें सेमेस्टर एटीकेटी के छात्रों को उठाना पड़ा। Result के 6 दिन बाद Monday सुबह 11 बजे लिंक खुलने की वजह से प्राइवेट छात्रों को परीक्षा फार्म भरने का मौका ही नहीं मिल पाया। बीए 6वें सेमेस्टर प्राइवेट के परिणाम 6 दिन पहले ही विवि ने घोषित किए थे। पर form की लिंक नहीं खुली। Monday को ही एटीकेटी छात्रों की परीक्षा तय थी। इस वजह से 25 छात्र-छात्राएं परीक्षा नहीं दे सके। 

Monday को एटीकेटी छात्र सुबह College में परेशान होकर फार्म भरने के लिए घूमते नजर आए, क्योंकि 6 दिन पहले परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सोमवार की सुबह तक परीक्षा फार्म भरने की link नहीं खुल सकी। सोमवार सुबह 11 बजे लिंक खुली तो अधिकांश परीक्षार्थी फार्म ही नहीं भर पाए। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि छात्र तनाव में हैं और परीक्षा नहीं दे सके। ABVP के अभिषेक पाठक ने बताया कि जब फार्म ही भरा नहीं तो उन छात्रों की परीक्षा होना कैसे संभव है। 


एनएसयूआई मिलेगी उच्च शिक्षा मंत्री से 

Jiwaji University की अनियमितताओं को लेकर चर्चा करते हुए NSUI के जिला अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि मैं इस समय Bhopal में हूं और शाम को हमारे प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के साथ उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर उन्हें छात्रों की समस्या से अवगत कराऊंगा। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी छात्र संगठन DSO, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित NSUI विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा चुके हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form