10 हजार किमी चलकर Gandhi का संदेश लेकर आई यात्रा, अशोकनगर की ओर किया प्रस्थान

Mahatma Gandhi की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता परिषद की जय जगत यात्रा शुक्रवार को Isagarh पहुंची। Delhi से चलकर करीब 10 हजार किमी का सफर तय कर 2 October 1920 को यह यात्रा जिनेवा पहुंचेगी। जिले की सीमा में यात्रा के पहुंचते ही इसका स्वागत प्रभारीमंत्री के साथ जिले के विधायकों और अधिकारियों ने किया। पारसौल में भोज के बाद शाम 7 बजे दांडी यात्रा के Isagarh पहुंचने पर आमसभा का आयोजन किया गया। 
यात्रा का स्वागत करने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और श्रम मंत्री Mahendra Singh Sisodia ने कहा कि Mahatma Gandhi के सिद्धांतों एवं विचारों पर चलने की हम सभी को आवश्यकता है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम कामयाब हो सकते है। चंदेरी विधायक Gopal Singh Chauhan, मुंगावली MLA Brijendra Singh Yadav और Ashoknagar MLA Jajpal Singh Jadji ने भी सभा को संबंधित किया। 

कलश एवं Gandhiji के चित्र पर किया माल्यार्पण 

दांडी यात्रा में राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi की Photo एवं कलश पर शहर के लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया। जय जगत यात्रा में चल रहे स्पेन के प्रतिनिधि श्री कावियर ने बताया कि Gandhi तो भारतीय थे लेकिन पूरी दुनियां में Gandhi को मानने वाले लोग करोड़ों में हैं। भले ही अलग-अलग देशों की अलग-अलग संस्कृति हो लेकिन गांधी जी के सिद्धांत और आदर्श Gandhi से जुड़ने की प्रेरणा देते हैं। स्पेन निवासी कावियर पेशे से Doctor हैं और एक साल का अवकाश लेकर जय जगत यात्रा में चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा के समापन पर अभी तक 50 से अधिक देशों के Rrepresentatives ने जिनेवा आने की सम्भ्कौता दी है जो अपने आप में एक अदभुत आयोजन होगा। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Gandhiji के संदेश तथा उनके गरीबी उन्मूलन, अहिंसा, समानता मूलक समाज तथा जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर व्यापक संवाद होगा। 

बच्चाें काे पूरे वर्ष प्रत्येक घर में Gandhi काे पहुंचाना है 

जयजगत यात्रा के नायक Mr. Rajagopal ने कहा जगत यात्री तो सड़क पर चल रहे हैं, लेकिन बच्चों को अपनी चित्रकला गाने ,स्लोगन के माध्यम से पूरे वर्ष भर प्रत्येक घर में गांधी को पहुंचाना है। यात्रा ने रात्रि विश्राम Isagarh के अंबेडकर भवन में किया। सुबह यात्रा 8 बजे शुरू होकर सारसखेड़ी में रुकेगी। इसके बाद Ashoknagar के लिए रवाना होगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form