Ashoknagar|News खेत में धान काटने आई नाबालिग की मौत
Ashoknagar धान काटने आई 15 वर्षीय बालिका की उल्टी और सिरदर्द होने के बाद मौत हो गई। जब पिता इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा तो Docter ने उसे मृत घोषित कर दिया। Sunita पुत्री हल्के आदिवासी 15 साल निवासी पंचमपुर सेहराई अपने पिता के साथ खडीचरा में धान काटने आई थी। बुधवार शाम 4 बजे उसे सिरदर्द होने लगा और उल्टी आ रही थी। यह बात उसने अपनी मां को बताई तो उसने पिता को बताया। वे बाइक से उसे Ashoknagar अस्पताल लेकर पहुंचे पर Doctor ने उसे मृत (dead) घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम (Post mortem) बाद शव परिजनों को सौंप दिया