Salman Khan ने रिलीज से पहले ही कर ली 'दबंग 3' Flop होने की तैयारी?

Bollywood की काफी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसी बीच सलमान खान की आने वाली Flim Dabbang 3 सुर्खियों में आ गई है. Salman Khan की इस Most awedette film का ट्रेलर कल ही रिलीज हुआ है. जिसके बाद से ही इस film को ताबड़तोड़ पसंद किया जा रहा है. वहीं 'दबंग 3' के Trailer Launch Event पर सलमान खान ने Media से खुलकर बातें की. बातों-बातों में film के Box office को लेकर सलमान खान की टेंशन सामने आ गई. उन्होंने Film को लेकर ऐसी बात कह डाली कि सुनने वाले हैरान रह गए.
Salman Khan ने रिलीज से पहले ही कर ली 'दबंग 3' Flop होने की तैयारी?

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि 'Dabbang 3' के Trailer launch पर अरबाज खान ने बताया कि Salman Khan ने इस फिल्म के लिए Creative डिसीजन लिए हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए सलमान ने खुद पूरी तरह इन्वॉल्व होकर काम किया है Salman ने 'Dabbang 3' की स्टोरी से लेकर कास्ट तक में योगदान दिया है. ऐसे में कहें तो ये Film पूरी तरह से Salman Khan की है. अरबाज की ये बात सुनकर Salman तुरंत बोले कि 'अरबाज ने इतना सब कहकर साफ कर दिया है कि अगर film फ्लॉप हुई तो, मेरी वजह से होगी'

सलमान ने ट्रेलर लॉन्च पर ही 'Dabbang 3' के फ्लॉप होने की प्लानिंग कर डाली. उन्होंने कहा, 'ये film क्रिटिक्स के लिए है, क्रिटिक्स कहेंगे वाह क्या स्टोरी है'. इतना कहकर सलमान हंसने लगते हैं फिर कहते हैं कि 'अगर हमारी film 'Dabbang 3' पिटेगी तो सिर्फ Mumbai में नहीं, बल्कि Chennai और Bengaluru में भी पिटेगी. इस Film को Hindi के अलावा Telugu, Tamil और Kannada में भी डब करके रिलीज़ किया जा रहा है. ऐसे में Film पिटी तो देश भर में पिटेगी और अगर हिट हुई तो देश भर में हिट होगी'.

जहां एक तरफ Trailer launch पर ही film फ्लॉप होने की बात करने से लोग बचते हैं, वहीं सलमान ने तो पूरी प्लानिंग ही कर डाली. हालांकि ये सब उन्होंने मजाक में ही कहा. बहरहाल, हम आपको बता दें कि इस film में Salman, Sonakshi के अलावा Arbaaz Khan और Sudeep भी नजर आएंगे. वहीं 'दबंग 3' से अभिनेता Mahesh Manjrekar की बेटी सई Manjrekar बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म को Prabhu Deva ने डायरेक्ट किया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form