सऊदी अरब पहुंचे PM Modi, FII में बताएंगे भारत कैसे बनेगा 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

Riyadh:- PM Narendra Modi सोमवार देर रात Saudi Arab पहुंचे. Riyadh Airport पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. आज पीएम मोदी Saudi Arab के सालाना वित्तीय सम्मेलन Future investment initiative (FII) में शिरकत करेंगे. इस Summit में PM 'भारत के आगे क्या' विषय पर भाषण देंगे. इस दौरान Modi बताएंगे कि भारत कैसे 5 Trillion dollars की अर्थव्यवस्था बनेगा.
सऊदी अरब पहुंचे PM Modi, FII में बताएंगे भारत कैसे बनेगा 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था
सऊदी अरब पहुंचे PM Modi, FII में बताएंगे भारत कैसे बनेगा 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

इस सम्‍मेलन में PM Modi के अलावा Pakistan के PM. Imran Khan और कई अन्य (Countries) देशों के नेता भी हिस्सा ले रहे हैं. 'Future Investment Initiative Forum' का उद्देश्य खाड़ी देश को तेल आधारित अर्थव्यवस्था को विविध रूप देने में मदद के लिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना है.

FII फोरम का आयोजन Saudi Arab की अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव से जुड़े विजन 2030 के तहत किया जा रहा है. विजन 2030 के तहत सऊदी अरब ने Strategic partnership के लिए भारत समेत 8 देशों China, Britain, America, France, Germany, Japan and South Korea को चुना है.
Mohamed बिन सलमान से बातचीत
पीएम मोदी FII को संबोधित करने के अलावा Saudi Arab के Shah salman bin abdul aziz और उनके युवराज (Crown Prince) Mohammad bin salman के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे, इस दौरान 2नों देशों के बीच Strategic Partnership Council पर एमओयू, एनर्जी सेक्टर में डील्स, भारत के National Infrastructure and Investment Fund में सऊदी निवेश और सिक्योरिटी में आपसी सहयोग को लेकर समझौते हो सकते हैं. Strategic Partnership काउंसिल के अध्यक्ष PM Modi और सऊदी क्राउन प्रिंस होंगे. इसकी बैठक हर दो साल पर होगी.

रुपे कार्ड होगा लॉन्च

सऊदी अरब में रुपे (RuPay) कार्ड के लॉन्च के साथ दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने की भी योजना है. बता दें कि RuPay Card सऊदी अरब में बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के साथ ही हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा.

PM Modi का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयानुसार:-

मंगलवार (29 अक्टूबर)
>>ऊर्जा मंत्री से मुलाकात- दोपहर 1:00 बजे
>>विदेश मंत्री से मुलाकात- 1: 20 बजे
>>श्रम मंत्री से मुलाकात- 1: 40 बजे
>>कृषि मंत्री से मुलाकात- 2:00 बजे
>>किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल Saudi के साथ लंच- शाम 4:30 बजे
>>सलमान बिन अब्दुल अजीज अल Saud के साथ बैठक- 5:20 बजे
>>सऊदी अरब और भारत के बीच समझौते- 5:50 बजे
>>FII कार्यक्रम में पीएम मोदी का भाषण- रात 8:00 बजे
>>क्राउन प्रिंस Mohamed बिन सलमान से मुलाकात- 9:30 बजे
>>क्राउन प्रिंस Mohamed बिन सलमान की ओर से डिनर- 10:30 बजे
>>भारत वापसी- बुधवार 12:45 AM

PM Modi बोले- भारत-Saudi के बीच घनिष्‍ठ संबंध
प्रधानमंत्री ने यात्रा पर रवाना होने से पहले New Delhi में कहा, 'भारत और सऊदी अरब के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ तथा प्रगाढ़ संबंध रहे हैं. Saudi अरब भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में सबसे बड़े और भरोसेमंद आपूर्तिकर्ताओं में से एक रहा है.' PM Modi ने कहा, 'मैं Saudi अरब के युवराज Mohammad bin salman से भी मिलूंगा और द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों तथा पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करूंगा.' Modi ने कहा कि Saudi अरब के साथ Defense, Security, Culture, Education और लोगों के बीच संपर्क, द्विपक्षीय सहयोग के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'यात्रा के दौरान, रणनीतिक भागीदारी परिषद् की स्थापना के लिए समझौता भारत-Saudi अरब रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत कर नए स्तर पर ले जाएगा.'

FII को क्यों कहते हैं रेगिस्तान का दावोस?

FII को ‘रेगिस्तान का दावोस’ कहा जाता है. दरअसल, स्व‍िट्जरलैंड के शहर दावोस में दुनिया के सबसे बड़े Economy-Business के कार्यक्रम World Economic Forum का आयोजन किया जाता है. वहीं, Saudi अरब के रियाद में Future Investment Initiative आयोजित होने वाला एक सालाना निवेश मंच है. इसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था और निवेश वातावरण के Trend पर चर्चा होती है. इसलिए इसे 'रेगिस्तान का दावोस' भी कहते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form