बदरवास से रिजौदी तक पहुंचने वाले 5 किलोमीटर लंबाई वाले मार्ग को वर्ष 2015 में दो करोड़ 40 लाख 54 हजार की लागत से बनाया गया था। यह सड़क गारंटी समय में ही जर्जर हो गई है। इसको लेकर PM सड़क योजना के महाप्रबंधक परवेज हुसैन व NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर आमने-सामने हो गए हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्रबंधक परवेज हुसैन का कहना है कि हमारी इस सड़क को फोरलेन निर्माण के ओवर लोड़ डंपरों ने खराब कर दिया है। इसके लिए मैंने NHAI को कई पत्र दिए हैं। इस पर NHAI हमें नवंबर तक सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है।
वहीं NHAI प्रोजेक्ट मैनेजर आरसी गुप्ता का कहना है कि हमने सड़क का सर्वे करा लिया है। इसके बाद सड़क निर्माण करने वाले इरकोन Company के ठेकेदार को बुलाकर बात की तो उन्होंने मना कर दिया है कि हमारे इस सड़क से कोई डंपर नहीं निकले हैं। इस संबंध में मेरी Collector से भी बात हो गई है। हमने PM सड़क योजना के प्रबंधक को कोई Road बनाने का आश्वासन नहीं दिया है। सिर्फ उनके साथ एक बैठक हुई है।
बदरवास-रिजौदी मार्ग की, Road जर्जर होने से ग्रामीण परेशान
Road निर्माण को लेकर एक दूसरे पर लगाए आरोप
डामरीकरण मार्ग पूरी तरह से रोड़ी में तब्दील हो गया है। इसके संबंध में PM सड़क योजना के महाप्रबंधक Pervez hussain ने सड़क को 4 लेन के ओवर लोड डंपर से खराब होना बताया है। साथ ही उनके द्वारा नवंबर तक बनाकर देने की बात कही है। वहीं NHAI के Project manager RC Gupta का कहना है कि हमने Road का सर्वे करा लिया है। इसके बाद हमने Road निर्माण करने वाली निर्माण Agency इरकोन से बात हुई तो उन्होंने इस सड़क से डंपर निकाले से मना कर दिया है कि इस मार्ग से हमारे कोई डंपर नहीं निकले हैं। मैंने road बनाने का कोई आश्वासन नहीं दिया है। सड़क PM के अधिकारियों को ही बनवाकर तैयार करानी होगी।
10 minutes की जगह सफर में लग रहा है घंटों का समय
बदरवास नगर से रिजौदी तक पहुंचने वाल मार्ग खराब होने से ग्रामीणों को अब आवागमन में परेशान हो रही है। स्थिति यह है कि Badarwas से रिजौदी मार्ग खस्ताहाल हो जाने के चलते 10 minute का सफर अब आधे से 1 घंटे में तय हो पा रहा है, जिससे ग्रामीण सहित school बच्चे परेशान बने हुए हैं।
वर्ष 2015 में बनकर तैयार हुई थी सड़क
बदरवास से होकर रिजौदी तक की पांच किमी लंबाई की सड़क का निर्माण वर्ष 2015 में पूरा किया गया था। इस सड़क निर्माण की लागत 240.54 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसके बाद भी इस Road की हालत जर्जर व खराब बनी हुई है। जिसमें ग्रामीण घटिया निर्माण व निर्माण के समय Monitoring नहीं होने की बात कह रहे हैं।
बदरवास-रिजौदी मार्ग की, Road जर्जर होने से ग्रामीण परेशान
Road निर्माण को लेकर एक दूसरे पर लगाए आरोप
डामरीकरण मार्ग पूरी तरह से रोड़ी में तब्दील हो गया है। इसके संबंध में PM सड़क योजना के महाप्रबंधक Pervez hussain ने सड़क को 4 लेन के ओवर लोड डंपर से खराब होना बताया है। साथ ही उनके द्वारा नवंबर तक बनाकर देने की बात कही है। वहीं NHAI के Project manager RC Gupta का कहना है कि हमने Road का सर्वे करा लिया है। इसके बाद हमने Road निर्माण करने वाली निर्माण Agency इरकोन से बात हुई तो उन्होंने इस सड़क से डंपर निकाले से मना कर दिया है कि इस मार्ग से हमारे कोई डंपर नहीं निकले हैं। मैंने road बनाने का कोई आश्वासन नहीं दिया है। सड़क PM के अधिकारियों को ही बनवाकर तैयार करानी होगी।
बदरवास नगर से रिजौदी तक पहुंचने वाल मार्ग खराब होने से ग्रामीणों को अब आवागमन में परेशान हो रही है। स्थिति यह है कि Badarwas से रिजौदी मार्ग खस्ताहाल हो जाने के चलते 10 minute का सफर अब आधे से 1 घंटे में तय हो पा रहा है, जिससे ग्रामीण सहित school बच्चे परेशान बने हुए हैं।
बदरवास से होकर रिजौदी तक की पांच किमी लंबाई की सड़क का निर्माण वर्ष 2015 में पूरा किया गया था। इस सड़क निर्माण की लागत 240.54 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसके बाद भी इस Road की हालत जर्जर व खराब बनी हुई है। जिसमें ग्रामीण घटिया निर्माण व निर्माण के समय Monitoring नहीं होने की बात कह रहे हैं।
Tags
Shivpuri