अब नहीं कर पाएगा 'PUBG मोबाइल गेम' में कोई चीटिंग

अब नहीं कर पाएगा 'PUBG मोबाइल गेम' में कोई चीटिंग
अब नहीं कर पाएगा 'PUBG मोबाइल गेम' में कोई चीटिंग
अब नहीं कर पाएगा 'PUBG मोबाइल गेम' में कोई चीटिंग
PUBG मोबाइल गेम में अब एक नया फीचर देखने को मिलेगा। दरअसल, चीटिंग जैसी समस्या से निपटने के लिए गेम डेवलपर्स ने नया टूल डेवलप किया है। चीटिंग को पूरी तरह से खत्म करने के लिए PUBG Mobile ने एक एंटी-चीटिंग सिस्टम बनाया है इसमें एडवॉन्स्ड रियल टाइम डिटेक्शन टेक्नॉलजी का प्रयोग किया गया है। गौरतलब है कि PUBG में Cheating किए जाने की बातें पिछले कुछ दिनों से सामने आ रही हैं।

Tencent Games के ग्लोबल पब्लिशिंग डिपार्टमेंट के जनरल मैनेजर Vincent Wang ने कहा कि हम चाहते हैं कि गेम में प्लेयर्स को 100 पर्सेंट फेयर गेम प्ले मिले। इसके चलते हम लगातार ऐसे Players को बैन करते रहते हैं तो गेम में किसी खास सॉफ्टवेयर की मदद से एडवांटेज लेते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अब नए सिस्टम से चीटर्स को आसानी से game से दूर रखने में मदद मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form