Habibganj Railway Station : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आपकी परेशानियां खत्म नहीं होंगी
Bhopal:- हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर अभी यात्रियों को कम से कम चार महीने और परेशानी उठानी पड़ सकती है। क्योंकि 15 दिसंबर की तय डेडलाइन में बचा हुआ रीडेवलपमेंट का काम पूरा होना संभव नहीं है। एयर कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, बिल्डिंग वर्क समेत कई काम अब तक अधूरे हैं। रीडेवलपमेंट का काम कर रही Bansal Habibganj पाथ-वे प्राइवेट लिमिटेड का भी मानना है कि अभी Project का ओवरऑल 19 फीसदी काम बचा हुआ है।
पहले भी Station के निर्माण कार्यों में हुई देरी और बंसल हबीबगंज पाथ-वे प्राइवेट लिमिटेड को पूरा स्टेशन हेंडओवर करने में छह महीने की देरी हो रही थी। ऐसे में IRSDC द्वारा ओवर ऑल प्रोजेक्ट की मोहलत एक बार बढ़ाई जा चुकी है।
अधिकारियों के अनुसार पूर्व में इस काम को 15 जुलाई 2019 को पूरा किया जाना था, लेकिन इसे 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था।
कंपनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अबु आसिफ का दावा है कि ओवर ऑल प्रोजेक्ट का काम 81 फीसदी पूरा कर लिया गया है। सबसे ज्यादा 91 फीसदी काम शेड का हो चुका है। उधर, राज्य सभा सांसद Kailash Soni ने डीआरएम को एक पत्र लिखकर काम में हो रही देरी और यात्रियों की परेशानी का मुद्दा उठाते हुए काम जल्द पूरा करवाने का आग्रह किया है।
Overall Project का करीब 19 फीसदी काम अब भी बाकी, डेढ़ माह में नहीं हो सकेगा पूरा
Project की स्थिति... एयर कॉन्कोर्स का 60 % काम बाकी
Platform... प्लेटफॉर्म की Surface का निर्माण कार्य मात्र 46 फीसदी हो सका है। इसे पूरा होने में दो महीने लग सकते हैं।
Air Concourse... पुराने FOB की जगह बन रहे एयर कॉन्कोर्स का 40 फीसदी काम ही अब तक पूरा हो सका है।
West building... Station के प्लेटफॉर्म एक की ओर नई वेस्ट बिल्डिंग का काम अभी सिर्फ 76 फीसदी ही पूरा हाे सका है।
East building... स्टेशन के भेल छोर की ओर बन रही ईस्ट बिल्डिंग का एक्सटेंशन 84 प्रतिशत हो हुआ है।
अलग-अलग काम की मोहलत भी बढ़ चुकी है
Station पर बनाए गए सब-वे, शेड, FOB के जगह बनाए गए ब्रिज सहित अन्य कार्यों को बनाए जाने की मोहलत अलग-अलग समय पर तीन से 4 बार तक बढ़ाई जा चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा चार बार इटारसी एंड के सब-वे के काम की मोहलत बढ़ चुकी है। Railway GM भी काम की रफ्तार बढ़ाने की बात कह चुके हैं।
आधे-अधूरे सब-वे को शुरू किया गया
बारिश के कारण गत Bhopal एंड के सब-वे को तो कंपनी द्वारा टुकड़ों में शुरू किया गया था। पहले प्लेटफॉर्म नंबर-4 व 5 जोड़े गए। इसके बाद दो व तीन पर उसे शुरू किया और बाद में 1 नंबर (number) को उससे जोड़ा जा सका।
आवेदन आया तो बढ़ाई जा सकती है मोहलत
कंपनी लगातार Station के रीडेवलपमेंट कार्य में लगी हुई है। बारिश के अब तक जारी रहने के कारण काम की मोहलत को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी को आवेदन करना होगा। - राजेश मंडलोई, स्टेशन इंचार्ज, IRSDC
Bhopal:- हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर अभी यात्रियों को कम से कम चार महीने और परेशानी उठानी पड़ सकती है। क्योंकि 15 दिसंबर की तय डेडलाइन में बचा हुआ रीडेवलपमेंट का काम पूरा होना संभव नहीं है। एयर कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, बिल्डिंग वर्क समेत कई काम अब तक अधूरे हैं। रीडेवलपमेंट का काम कर रही Bansal Habibganj पाथ-वे प्राइवेट लिमिटेड का भी मानना है कि अभी Project का ओवरऑल 19 फीसदी काम बचा हुआ है।
अधिकारियों के अनुसार पूर्व में इस काम को 15 जुलाई 2019 को पूरा किया जाना था, लेकिन इसे 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था।
कंपनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अबु आसिफ का दावा है कि ओवर ऑल प्रोजेक्ट का काम 81 फीसदी पूरा कर लिया गया है। सबसे ज्यादा 91 फीसदी काम शेड का हो चुका है। उधर, राज्य सभा सांसद Kailash Soni ने डीआरएम को एक पत्र लिखकर काम में हो रही देरी और यात्रियों की परेशानी का मुद्दा उठाते हुए काम जल्द पूरा करवाने का आग्रह किया है।
Project की स्थिति... एयर कॉन्कोर्स का 60 % काम बाकी
Platform... प्लेटफॉर्म की Surface का निर्माण कार्य मात्र 46 फीसदी हो सका है। इसे पूरा होने में दो महीने लग सकते हैं।
Air Concourse... पुराने FOB की जगह बन रहे एयर कॉन्कोर्स का 40 फीसदी काम ही अब तक पूरा हो सका है।
West building... Station के प्लेटफॉर्म एक की ओर नई वेस्ट बिल्डिंग का काम अभी सिर्फ 76 फीसदी ही पूरा हाे सका है।
East building... स्टेशन के भेल छोर की ओर बन रही ईस्ट बिल्डिंग का एक्सटेंशन 84 प्रतिशत हो हुआ है।
अलग-अलग काम की मोहलत भी बढ़ चुकी है
Station पर बनाए गए सब-वे, शेड, FOB के जगह बनाए गए ब्रिज सहित अन्य कार्यों को बनाए जाने की मोहलत अलग-अलग समय पर तीन से 4 बार तक बढ़ाई जा चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा चार बार इटारसी एंड के सब-वे के काम की मोहलत बढ़ चुकी है। Railway GM भी काम की रफ्तार बढ़ाने की बात कह चुके हैं।
बारिश के कारण गत Bhopal एंड के सब-वे को तो कंपनी द्वारा टुकड़ों में शुरू किया गया था। पहले प्लेटफॉर्म नंबर-4 व 5 जोड़े गए। इसके बाद दो व तीन पर उसे शुरू किया और बाद में 1 नंबर (number) को उससे जोड़ा जा सका।
आवेदन आया तो बढ़ाई जा सकती है मोहलत
कंपनी लगातार Station के रीडेवलपमेंट कार्य में लगी हुई है। बारिश के अब तक जारी रहने के कारण काम की मोहलत को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी को आवेदन करना होगा। - राजेश मंडलोई, स्टेशन इंचार्ज, IRSDC
Tags
Bhopal