क्रिस गेल के लिए बनी स्पेशल रिंग, नाम है 'रिंग ऑफ द यूनिवर्स बॉस'

क्रिस गेल के लिए बनी स्पेशल रिंग, नाम है 'रिंग ऑफ द यूनिवर्स बॉस'
Universe Boss Ring क्रिस गेल के लिए बनी स्पेशल रिंग, नाम है 'रिंग ऑफ द यूनिवर्स बॉस'
Universe Boss Ring
वेस्ट इंडीज के बैट्समैन क्रिस गेल के लिए एक ज्वेलर ने स्पेशल अंगूठी तैयार की गई है। इस रिंग का नाम 'रिंग ऑफ द यूनिवर्स बॉस' रखा गया है क्योंकि गेल को 'यूनिवर्स बॉस' कहा जाता है। क्रिस ने इंस्टाग्राम पर अंगूठी का फोटो शेयर की है, जिस पर क्रिस की इमेज बनी है। रिंग पर उनके नाम के इनिशियल्स 'CG' और बेस्ट टेस्ट मैच स्कोर '333' भी लिखा है। रिंग के पीछे की ओर क्रिस का ऑटोग्राफ भी बना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form